पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं। परिभाषा : अंग्रेजी नाम : अभ्यास प्रश्न

हिंदी व्याकरण:- 

हिंदी व्याकरण में हम संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अलंकार, अवयव, निबंध लेखन, शब्द परिचय, मुहावरे और पर्यायवाची शब्द  आदि के बारे में पढ़ते हैं, ये सभी हिंदी व्याकरण की नींव हैं। पर्यायवाची शब्द (Paryayvachi Shabd) हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज के इस लेख में हम पर्यायवाची शब्दों के  बारे में पढ़ेंगे तो चलिए साथियों पर्यायवाची शब्द के बारे में विस्तार से जानते हैं।

This Blog Includes: 

  • पर्यायवाची शब्द (Paryayavachi Shabd) किसे कहते हैं?
  • पर्यायवाची शब्द की परिभाषा। (Defination of Synonyms) 
  • पर्यायवाची शब्द को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
  • महत्त्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द (Important Synonyms).
  • अभ्यास प्रश्न 

1. पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?


जो शब्द समान अर्थ के कारण किसी दूसरे शब्द की जगह ले लेते हैं उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं या समान अर्थ प्रदान करने वाले शब्द पर्यायवाची शब्द अथवा समानार्थक शब्द कहलाते हैं।

2. पर्यायवाची शब्द की परिभाषा क्या है?


पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके।

3. पर्यायवाची को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?


ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, पर्यायवाची (अंग्रेज़ी: Synonym) शब्द कहलाते हैं। पानी के पर्यायवाची शब्द हैं जल, नीर, अंबु, तोय आदि।


 पर्यायवाची शब्द वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

Q.1 'सस्वती' का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?  

A) दुर्गा 

(B) लक्ष्मी 

(C) काली 

(D) वीणापाणि 

 Current Answer: वीणापाणि  


Q.2 'अतिथि' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) सूरज 

(B) तिथि 

(C) आगुंतक 

(D) पीयूष 

 Current Answer: आगुंतक 


Q.3 'अहंकार' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) आर्यन 

(B) मान 

(C) अभिलाषी 

(D) अनीत 

 Current Answer: मान  


Q.4 'अंतरिक्ष' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) मंगल 

(B) गगन मंडल 

(C) अदृश्य 

(D) मंडल 

 Current Answer: गगन मंडल  


Q.5 'संध्या' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) रात्रि  मुहूर्त  

(B) सुबह 

(C) दीपदान  

(D) सांयकाल  

 Current Answer: सांयकाल 


Q.6 'समुद्र' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) गगन 

(B) उदधि

(C) अदृश्य 

(D) खाड़ी  

 Current Answer: उदधि 


Q.7 'हाथी' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) हस्ती   

(B) गज  

(C) A और B दोनों  

(D) इनमें से कोई नहीं  

 Current Answer: A और B दोनों 

Q.8 'क्षण' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) लालच  

(B) अहंकार 

(C) मुहूर्त  

(D) आसमान  

 Current Answer: मुहूर्त  


Q.9 'सूरज' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) पीयूष 

(B) जयंत  

(C) मारुति 

(D) वीरा 

 Current Answer: पीयूष 


Q.10 'क्षत्रिय' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या होगा? 

(A) नृप  

(B) मुनि 

(C) त्रिलोचन 

(D) क्षत्रिया  

 Current Answer: नृप 



सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है यदि आप किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा या अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं तो आप हिंदी सोसाइटी के साथ फ्री में जुड़कर अपनी किसी भी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।  

Useful For Exam : UPSC, SSC, Police, Bank, Railway, UPCl, Lekhpal, VDO, B.ed, Tet, Super Tet etc.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ