भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है - Hindi Society

National Sweet of India


सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है यदि आप किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा या अन्य परिक्षों की तैयारी कर रहे हैं तो आप हिंदी सोसाइटी के साथ फ्री में जुड़कर अपनी किसी भी परिक्षों की तैयारी कर सकते हैं। 


Q.  भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है? 

Bharat ki rashtriy mithai kya hai?

A)  जलेबी 

B)  रसमिलाई  

C)  गुलाब जामुन 

D)  बर्फी 


 Current Answer:- जलेबी  



जलेबी भारतीय महाद्वीप की एक लोकप्रिय मिठाई है। भारत में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसने जलेबी नहीं खाई हो या इसका नाम नहीं सुना हो। इस मिठाई का आकार पेंचदार और स्वाद करारा मीठा होता है। इस मिठाई की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह मिठाई भारतीय महाद्वीप से शुरू होकर उत्तरी - पश्चिमी देशों में खूब खाई व पसंद की जाती है। इसकी लोकप्रियता के कारण ही इसे भारत की राष्ट्रीय मिठाई का दर्जा प्राप्त हुआ है। 


Useful For Exam:- बैंक, रेलवे, पुलिस, लेखपाल, यूपीएससी, एसएससी, बीएड, सूपर टेट, टेट इत्यादि। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ