कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम में Indian Constitution से समबन्धित Questions and Answers पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए (Indian Constitution Questions Answers, General Knowledge Questions in Hindi) क्विज लेकर आए हैं। इस ब्लॉग में भारतीय संविधान से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए गए हैं। आइए शुरू करते हैं हिंदी सोसाइटी के साथ –
Q.1 वित्तीय आपातकाल का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
A) अनुच्छेद 79
B) अनुच्छेद 108
C) अनुच्छ 356
D) अनुच्छेद 360
उत्तर :- अनुच्छेद 360
Q.2 राज्य में राष्ट्रपति शासन का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है?
A) अनुच्छेद 79
B) अनुच्छेद 108
C) अनुच्छेद 356
D) अनुच्छेद 360
उत्तर :- अनुच्छेद 356
Q.3 भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन करवाता है?
A) गृह मंत्रालय
B) मुख्य न्यायाधीश
C) निर्वाचन आयोग
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- निर्वाचन आयोग
Q.4 राष्ट्रपति के चुनाव संबंधित मामले कहां पर सुने जाते हैं?
A) हाई कोर्ट
B) सुप्रीम कोर्ट
C) निर्वाचन आयोग
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- सुप्रीम कोर्ट
Q.5 राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है?
A) युद्ध की घोषणा करने पर
B) संविधान का अतिक्रमण करने
C) संसद में पारित बिल को वापिस करने पर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- संविधान का अतिक्रमण करने
Q.6 राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश से ली गई है?
A) अमेरिका देश
B) आयरलैंड देश
C) जापान देश
D) ब्रिटेन देश
उत्तर :- अमेरिका
Q.7 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है?
A) अनुच्छेद 60
B) अनुच्छेद 79
C) अनुच्छेद 105
D) अनुच्छेद 108
उत्तर :- अनुच्छेद 60
Q.8 राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसे देता है?
A) प्रधान मंत्री
B) गृहमंत्री
C) लोक सभा अध्यक्ष
D) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर :- लोक सभा अध्यक्ष
Q.9 राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे देता है?
A) गृहमंत्री
B) उपराष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) लोकसभा अध्यक्ष
उत्तर :- उपराष्ट्रपति
Q.10 भारत के सर्वप्रथम निर्विरोध चुने गए राष्ट्रपति कौन थे?
A) प्रणव मुखर्जी
B) नीलम संजीव रेड्डी
C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
उत्तर :- नीलम संजीव रेड्डी
Q.11 किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा नहीं सकता है?
A) धन विधेयक को
B) कानून में संशोधन विधेयक को
C) अपराध संबंधित विधेयक को
D) राज्य सीमा संशोधन विधेयक को
उत्तर :- धन विधेयक को
Q.12 किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसके पास है?
A) राष्ट्रपति के पास
B) प्रधानमंत्री के पास
C) उपराष्ट्रपति के पास
D) मुख्य न्यायाधीश के पास
उत्तर :- राष्ट्रपति के पास
Q.13 किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन कितने सालों तक रह सकता है?
A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 5 साल
उत्तर :- 3 साल
Q.14 किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) उपराष्ट्रपति
D) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर :- राष्ट्रपति
Q.15 वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद में किया गया है?
A) अनुच्छेद 79
B) अनुच्छेद 105
C) अनुच्छेद 280
D) अनुच्छेद 356
उत्तर :- अनुच्छेद 280
Q.16 राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
A) उपराष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
Q.17 केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता?
आपके ऑप्शन है।
A) गृहमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर :- राष्ट्रपति
Q.18 सुप्रीम कोर्ट से परामर्श कौन ले सकता है?
A) गृहमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर :- राष्ट्रपति
Q.19 भारतीय संविधान का व्याख्याकार और संरक्षक कौन होता है?
A) सर्वोच्च न्यायालय
B) प्रधानमंत्री
C) राष्ट्रपति
D) मीडिया
उत्तर :- सर्वोच्च न्यायालय
Q.20 भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था?
A) 15 अगस्त 1947
B) 26 नवंबर 1949
C) 26 जनवरी 1950
D) 15 अगस्त 1950
उत्तर :- 26 नवंबर 1949
Q.21 भारत में पहली बार संविधान दिवस कब मनाया गया?
A) 1950
B) 1996
C) 2007
D) 2015
उत्तर :- 2015
Q.22 मूल संविधान के पृष्ठों को सजाने का कार्य किसने किया था?
A) नंदलाल बोस
B) एम हिदायतुल्ला
C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
उत्तर :- नंदलाल बोस
Q.23 भारतीय संविधान में मूल अनुच्छेदों की संख्या कितनी थी?
A) 105 अनुच्छेद
B) 285 अनुच्छेद
C) 395 अनुच्छेद
D) 448 अनुच्छेद
उत्तर :- 395 अनुच्छेद
Q.24 भारतीय संविधान में मूल भागों की संख्या कितनी थी?
A) 8 भाग
B) 12 भाग
C) 18 भाग
D) 22 भाग
उत्तर :- 22 भाग
Q.25 भारतीय संविधान में मूल अनुसूचियां कितनी थी?
A) 5 अनुसूची
B) 8 अनुसूची
C) 10 अनुसूची
D) 12 अनुसूची
उत्तर :- 8 अनुसूची
Q.26 भारतीय संविधान में आपातकाल का सिद्धांत किस देश से लिया गया है?
A) जर्मनी
B) रूस
C) फ्रांस
D) अमेरिका
उत्तर :- जर्मनी
Q.27 भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस देश से लिया गया है?
A) जर्मनी
B) रूस
C) फ्रांस
D) अमेरिका
उत्तर :- अमेरिका
Q.28 किस संशोधन के द्वारा मतदान की आयुसीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी?
A) 44वें संविधान संशोधन द्वारा
B) 61वें संविधान संशोधन द्वारा
C) 69वें संविधान संशोधन द्वारा
D) 90वें संविधान संशोधन द्वारा
उत्तर :- 61वें संविधान संशोधन द्वारा
Q.29 दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र किस संविधान संशोधन के द्वारा किया गया?
A) 44वें संविधान संशोधन द्वारा
B) 61वें संविधान संशोधन द्वारा
C) 69वें संविधान संशोधन द्वारा
D) 90वें संविधान संशोधन द्वारा
उत्तर :- 69वें संविधान संशोधन द्वारा
Q.30 संविधान सभा के झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे?
A) महात्मा गांधी
B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
C) जे. बी. कृपलानी
D) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर :- जे. बी. कृपलानी
Next Part Click Here
भारतीय संविधान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण चेप्टर है यदि आप किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा या अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हिंदी सोसाइटी के साथ फ्री में जुड़कर अपनी किसी भी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
Useful For Exam : UPSC, SSC, Police, Bank, Railway, UPCl, Lekhpal, VDO, B.ed, Tet, Super Tet etc.
0 टिप्पणियाँ