भारतीय संविधान से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर Indian Constitution Related Questions _ Hindi Society


कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 
Indian Constitution से समबन्धित Questions and Answers पूछे जाते हैं।  इसलिए हम आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए (Indian Constitution Questions Answers, General Knowledge Questions in Hindi) क्विज लेकर आए हैं।  इस ब्लॉग में भारतीय संविधान से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए गए हैं। आइए शुरू करते हैं हिंदी सोसाइटी के साथ – Hindi Society


Q.1 भारतीय संसद के कितने सदन होते हैं? 

A) 1 सदन 

B) 2 सदन 

C) 3 सदन

D) 5 सदन

 उत्तर :- 2 सदन 

 

Q.2 संसद के किस सदन को प्रतिनिधि सभा कहा जाता है? 

A) लोक सभा को

B) राज्य सभा को

C) विधान सभा को 

D) विधान परिषद को

 उत्तर :- लोक सभा को 

 

Q.3 संसद का निम्न सदन कौन सा कहलाता है? 

A) लोक सभा  

B) राज्य सभा 

C) विधान सभा

D) विधान परिषद

 उत्तर :- लोक सभा  

 

Q.4 भारतीय संसद का उच्च सदन कौन सा कहलाता है? 

A) लोक सभा  

B) राज्य सभा

C) विधान सभा

D) विधान परिषद

 उत्तर :- राज्य सभा

 

Q.5 संसद का लोकप्रिय सदन कौन सा है? 

A) विधान सभा 

B) सुप्रीम कोर्ट

C) लोक सभा 

D) राज्य सभा 

 उत्तर :- लोक सभा 

 

Q.6 भारतीय संसद का स्थाई सदन कौन सा है? 

A) विधान सभा 

B) राज्य सभा 

C) लोक सभा 

D) सुप्रीम कोर्ट

 उत्तर :- राज्य सभा 

 

Q.7 भारतीय संसद को भंग करने में कौन सक्षम है? 

A) प्रधानमंत्री

B) राज्यपाल

C) राष्ट्रपति

D) मुख्य न्यायाधीश

 उत्तर :- राष्ट्रपति

 

Q.8 कौन सा अनुच्छेद संसद के सदस्यों को विशेषाधिकार देता है? 

A) आर्टिकल 15  

B) आर्टिकल 79 

C) आर्टिकल 105

D) आर्टिकल 115 

 उत्तर :- आर्टिकल 105

 

Q 9 कौनसा अनुच्छेद यह कहता है कि संघ के लिए एक संसद होगी जो एक राष्ट्रपति और दो सदनों (लोक सभा एवं राज्य सभा) से मिलकर बनेगी? 

A) आर्टिकल 15  

B) आर्टिकल 79 

C) आर्टिकल 105

D) आर्टिकल 115 

 उत्तर :- आर्टिकल 79

 

Q.10 संसद के कितने सत्र होते हैं? 

A) 1 सत्र 

B) 2 सत्र

C) 3 सत्र

D) 5 सत्र

 उत्तर :- 3 सत्र 

 

Q.11 संसद के 2 बैठकों के बीच अधिकतम कितना अंतराल हो सकता हैं? 

A) 3 महीने 

B) 6 महीने 

C) 12 महीने

D) 18 महीने 

 उत्तर :- 6 महीने

 

Q.12 संसद में संयुक्त बैठक किस संबंध में की जा सकती हैं?  

A) साधारण विधि

B) धन विधि

C) योजना विधि

D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- साधारण विधि

 

Q.13 किस अनुच्छेद के तहत संसद में संयुक्त बैठक की जाती है? 

A) आर्टिकल 79

B) आर्टिकल 108

C) आर्टिकल 115 

D) आर्टिकल 374

 उत्तर :- आर्टिकल 108

 

Q.14 संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? 

A) राष्ट्रपति

B) सभापति

C) प्रधान मंत्री 

D) लोक सभा स्पीकर

 उत्तर :- लोक सभा स्पीकर

 

Q.15 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है? 

A) 1 बार 

B) 2 बार

C) 5 बार

D) 12 बार

 उत्तर :- 2 बार

 

Q.16 संसदीय प्रणाली वाली सरकार को किस नाम से पुकारा जाता है? 

A) नेटिव सरकार

B) स्टेट सरकार

C) प्रांतीय सरकार

D) संघीय सरकार

 उत्तर :- संघीय सरकार

 

Q.17 अस्थाई संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही थी? 

A) 15 अगस्त 19470

B) 26 जनवरी 1950

C) 17 अप्रैल 1952

D) 02 अक्टूबर 1969

 उत्तर :- 17 अप्रैल 1952

 

Q.18 भारतीय संसद का उद्घाटन कब हुआ था? 

A) 1927 में 

B) 1929 में 

C) 1928 में

D) इनमे से कोई भी नहीं

 उत्तर :- 1927 में

 

Q.19 लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 

A) मीरा कुमार

B) जीवी लवकंकर

C) सुमित्रा महाजन

D) बल्लभ भाई पटेल

 उत्तर :- जीवी लवकंकर

 

Q.20 लोक सभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी? 

A) मीरा कुमार 

B) आंदीबेन पटेल

C) सुमित्रा महाजन

D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- मीरा कुमार 


Q.21 किस संविधान संशोधन को मिनी संविधान भी कहा जाता है? 

A) 42वें संविधान संशोधन द्वारा 

B) 44वें संविधान संशोधन द्वारा 

C) 61वें संविधान संशोधन द्वारा

D) 69वें संविधान संशोधन द्वारा

 उत्तर :- 42वें संविधान संशोधन द्वारा


Q.22 संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई? 

A) 15 अगस्त 1947

B) 26 नवंबर 1949

C) 24 जनवरी 1950

D) 14 अप्रैल 1952

 उत्तर :- 24 जनवरी 1950


Q.23 भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से कब लागू किया गया? 

A) 15 अगस्त 1947

B) 26 नवंबर 1949

C) 24 जनवरी 1950

D) 26 जनवरी 1950

 उत्तर :- 26 जनवरी 1950

 

Q.24 भारतीय संविधान में संसदीय शासन व्यवस्था को कहां से लिया गया है? 

A) फ्रांस देश 

B) ब्रिटेन देश 

C) जापान देश 

D) अमेरिका देश 

 उत्तर :- ब्रिटेन देश 


Q.25 राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से सलाह किस अनुच्छेद के तहत ले सकता है? 

A) अनुच्छेद 15 

B) अनुच्छेद 69 

C) अनुच्छेद 108

D) अनुच्छेद 143

 उत्तर :- अनुच्छेद 143


Next Part Click Here

भारतीय संविधान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एक  बहुत ही महत्त्वपूर्ण चेप्टर है यदि आप किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा या अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हिंदी सोसाइटी के साथ फ्री में जुड़कर अपनी किसी भी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

Useful For Exam : UPSC, SSC, Police, Bank, Railway, UPCl, Lekhpal, VDO, B.ed, Tet, Super Tet etc.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ