ऐसा कौनसा जानवर है जिसे हर वस्तु दोगुनी बड़ी दिखाई देती है? Hindi Society

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं कि किस जानवर को हर वस्तु दोगुनी बड़ी दिखाई देती है। आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज आप जानेंगे की ऐसा कौन सा जानवर है जिसे हर चीज दोगुनी बड़ी दिखाई देती है। साथियों ऐसी ही अच्छी और नई चीज सीखने के लिए पढ़ते रहिए हिंदी सोसायटी.इन 

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसे हर वस्तु दोगुनी बड़ी दिखाई देती है? 

Kis janvar ko har vastu doguni badi dikhai deti hai? 

A)  चींटी  
B)  बिच्छू 
C)  हाथी 
D)  जिराफ 

 Answer:  हाथी   


Description:-  हाथी की छोटी आंखे एक लेंस की तरह काम करती है। जिससे हाथी को हर वस्तु दुगनी बड़ी दिखाई देती है। हाथी की आंखों की छोटी पुतलियां जल्दी ही सूख जाती है। इन सूखी पुतलियों में नमी बनाए रखने के लिए एक द्रव हाथी की आंखों में प्रवाहित होता है जो ज्यादा प्रवाहित होने से आंखों से बाहर आ जाता है। जिसे लोग हाथी के आंसू समझते हैं।


सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है यदि आप किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा या अन्य परिक्षों की तैयारी कर रहे हैं तो आप हिंदी सोसाइटी के साथ फ्री में जुड़कर अपनी किसी भी परिक्षों की तैयारी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े : 


Useful For Exam:- बैंक, रेलवे, पुलिस, लेखपाल, यूपीएससी, एसएससी, बीएड, सूपर टेट, टेट, यूपी पुलिस, एसएससी एमटीएस  इत्यादि। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ