दोस्तों आज के इस युग में महिलाऐं किसी काम में पुरुषों से पीछे नहीं रही है। आज महिलाएं घर से लेकर चाँद का सफर तय कर चुकी हैं। आज महिलाऐं हर जगह अपना नाम रोशन कर रही है। फिर चाहे वो बिजिनेस हो या फिल्म इंडस्ट्री हो या राजनीति हो या सिविल सेवाएं आदि हो। एक समय ऐसा था जब महिलाओं को घर गृहस्थी तक ही सीमित रखा जाता था लेकिन आज महिलाएं अपनी छाप हर जगह पर छोड़ रही है।
हिंदी सोसायटी |
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम भारतीय महिलाओं (Fisrt Indian Women) के बारे में पढ़ेगे जिन्होंने देश- विदेश में अपनी पहचान बनाई और वे किसी काम में पहले स्थान पर कामयाब हुई। दोस्तों पढ़ते है हिंदी सोसायटी के साथ वे कौन कौन सी भारतीय महिलाएं हैं (Bharatiya Mahilae) जिन्होंने पहले स्थान पर अपनी छाप छोड़ी।
भारत में प्रथम महिलाएं - Bharat me Pratham Mahila
Q.1 संस्कृति मनीषी सम्मान से सम्मानित प्रथम महिला कौन थी?
A) स्मृति ईरानी
B) मधु धामा
C) हेमा मालिनी
D) आनंदीबेन पटेल
उत्तर मधु धामा
Q.2 भारत की प्रथम महिला आईएएस ऑफिसर कौन बनी थी?
A) अन्ना जॉर्ज
B) किरण बेदी
C) फातिमा बीबी
D) लीला सेठ
उत्तर अन्ना जॉर्ज
Q.3 भारत की प्रथम महिला आईपीएस ऑफिसर कौन बनी थी?
A) किरण बेदी
B) अन्ना चांडी
C) एनी बेसेंट
D) मीरा कुमार
उत्तर किरण बेदी
Q.4 भारत की प्रथम महिला केंद्रीय मंत्री कौन बनी थी?
A) ममता बनर्जी
B) सुचेता कृपलानी
C) सुमित्रा महाजन
D) राजकुमारी अमृत कौर
उत्तर राजकुमारी अमृत कौर
Q.5 भारत की प्रथम महिला कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनी थी?
A) प्रतिभा पाटिल
B) एनी बेसेंट
C) सोनिया गांधी
D) इंदिरा गांधी
उत्तर एनी बेसेंट
Q.6 सुप्रीम कोर्ट की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बनी थी?
A) लीला सेठ
B) फातिमा बीबी
C) ममता बनर्जी
D) सुचेता कृपलानी
उत्तर लीला सेठ
Q.7 सुप्रीम कोर्ट की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन बनी थी?
A) लीला सेठ
B) एनी बेसेंट
C) फातिमा बीबी
D) राजकुमारी अमृत कौर
उत्तर फातिमा बीबी
Q.8 अशोक चक्र पाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
A) नीरजा भनोट
B) मदर टेरेसा
C) बछेंद्री पाल
D) किरण बेदी
उत्तर नीरजा भनोट
Q.9 संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रथम भारतीय महिला राजदूत कौन बनी थी?
A) आरती साहा
B) सोनिया गांधी
C) सरोजनी नायडू
D) विजयलक्ष्मी पंडित
उत्तर विजयलक्ष्मी पंडित
Q.10 इंग्लिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
A) मदर टेरेसा
B) आरती साहा
C) बछेंद्री पाल
D) रीता बहुगुणा जोशी
उत्तर आरती साहा
Q.11 नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी थी?
A) मदर टेरेसा
B) इंदिरा गांधी
C) सरोजनी नायडू
D) लता मंगेशकर
उत्तर मदर टेरेसा
Q.12 एवरेस्ट फतह करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी थी?
A) रीता फारिया
B) फातिमा बीबी
C) हिमा दास
D) बछेंद्री पाल
उत्तर बछेंद्री पाल
Q.13 मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रथम भारतीय महिला थी?
A) कैटरीना कैफ
B) सुष्मिता सेन
C) रीता फारिया
D) हेमा मालिनी
उत्तर रीता फारिया
Q.14 स्नातक करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी थी?
A) हेमा मालिनी
B) सुचेता कृपलानी
C) सावित्री बाई फुले
D) कादम्बिनी गांगुली
उत्तर कादम्बिनी गांगुली
Q.15 स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी?
A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
B) सुमित्रा महाजन
C) इंदिरा गांधी
D) मीरा कुमार
उत्तर इंदिरा गांधी
Q.16 भारत के किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन बनी थी?
A) राधा बाई सुबारायन
B) सुचेता कृपलानी
C) इंदिरा गांधी
D) किरण बेदी
उत्तर सुचेता कृपलानी
Q.17 स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन बनी थी?
A) राजकुमारी अमृत कौर
B) इंदिरा गांधी
C) प्रतिभा पाटिल
D) फातिमा बीबी
उत्तर प्रतिभा पाटिल
Q.18 भारत की प्रथम महिला लोक सभा अध्यक्ष कौन थी?
A) एनी बेसेंट
B) किरण बेदी
C) मीरा कुमार
D) सुचेता कृपलानी
उत्तर मीरा कुमार
Q.19 भारत की प्रथम महिला सांसद कौन बनी थी?
A) लीला सेठ
B) फातिमा बीबी
C) सरोजनी नायडू
D) राधा बाई सुबारायन
उत्तर राधाबाई सुबारायन
Q.20 भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी?
A) इंदिरा गांधी
B) रानी लक्ष्मीबाई
C) रजिया सुल्तान
D) किरण बेदी
उत्तर रजिया सुल्तान
Q.21 भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन बनी थी?
A) राधाबाई सुबारायन
B) सरोजनी नायडू
C) फातिमा बीबी
D) लीला सेठ
उत्तर सरोजनी नायडू
Q.22 एवरेस्ट पर 2 बार चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी थी?
A) बछेंद्री पाल
B) संतोष यादव
C) कामिनी राय
D) हिमादास
उत्तर संतोष यादव
Q.23 भारत रत्न प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी थी?
A) मदर टेरेसा
B) इंदिरा गांधी
C) प्रतिभा पाटिल
D) सरोजनी नायडू
उत्तर इंदिरा गांधी
Q.24 ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी थी?
A) आशापूर्णा देवी
B) महादेवी वर्मा
C) मीराबाई
D) सुमित्रा नंदन पन्त
उत्तर आशापूर्णा देवी
Q.25 ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
A) मीराबाई चानू
B) मैरी कॉम
C) पीबी सिंधु
D) कर्णम मल्लेश्वरी
उत्तर कर्णम मल्लेश्वरी
Q.26 भारतीय वायु सेना में प्रथम महिला पायलेट कौन बनी थी?
A) आरती साहा
B) कामिनी राय
C) हरिता कौर देओल
D) कैप्टन दुर्बा बनर्जी
उत्तर हरिता कौर देओल
Q.27 भारत की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट जनरल कौन थी?
A) पुनीता अरोड़ा
B) सुषमा स्वराज
C) कल्पना चावला
D) भानु अथैया
उत्तर पुनीता अरोड़ा
Q.28 प्रथम भारतीय महिला चेयर पर्सन ऑफ इंडियन एयरलाइंस, कौन बनी थी?
A) कामिनी राय
B) कल्पना चावला
C) सुषमा चावला
D) प्रतिभा पाटिल
उत्तर सुषमा चावला
Q.29 भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थी?
A) कल्पना चावला
B) प्रतिभा पुरी
C) सुषमा स्वराज
D) भानु अथैया
उत्तर कल्पना चावला
Q.30 ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
A) भानु अथैया
B) हेमा मालिनी
C) कमला हैरिस
D) प्रियंका चोपड़ा
उत्तर भानु अथैया
Q.31 भारत की प्रथम महिला दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली कौन बनी थी?
A) हिमादास
B) आरती साहा
C) पुनीता अरोड़ा
D) रीना कौशल धर्मशक्तु
उत्तर रीना कौशल धर्मशक्तु
Q.32 प्रथम भारतीय महिला जिसने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था?
A) मैरी कॉम
B) पीबी सिंधु
C) कमल जीत सिंधु
D) कर्णम मल्लेश्वरी
उत्तर कमल जीत सिंधु
Q.33 राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन बनी थी?
A) मीरा कुमार
B) प्रतिभा पाटिल
C) सुमित्रा महाजन
D) वी. एस. रामादेवी
उत्तर वी. एस. रामादेवी
Q.34 साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला थी?
A) महादेवी वर्मा
B) अमृता प्रीतम
C) मीराबाई
D) सुमित्रा नंदन पंत
उत्तर अमृता प्रीतम
Q.35 ओलंपिक में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
A) मैरी कॉम
B) मैरी लीला राव
C) कर्णम मल्लेश्वरी
D) कमल जीत सिंधु
उत्तर मैरी लीला राव
Q.36 राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
A) प्रियंका गांधी
B) प्रतिभा पाटिल
C) जयंती पटनायक
D) अपर्णा यादव
उत्तर जयंती पटनायक
Q.37 भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव कौन थी?
A) सुषमा स्वराज
B) चोकिला अय्यर
C) ममता बनर्जी
D) प्रतिभा पुरी
उत्तर चोकिला अय्यर
Q.38 प्रथम महिला यूपीएससी UPSC की अध्यक्ष कौन बनी थी?
A) एनी बेसेंट
B) किरण बेदी
C) आनंदीबेन पटेल
D) रोज मिलियन बैथ्यू
उत्तर रोज मिलियन बैथ्यू
Q.39 प्रथम भारतीय महिला मेयर कौन बनी थी?
A) तारा चेरियन
B) लीला सेठ
C) कल्पना चावला
D) अपर्णा यादव
उत्तर तारा चेरियन
Q.40 नौसेना की प्रथम भारतीय महिला पायलट कौन थी?
A) शिवांगी सिंह
B) कल्पना चावला
C) सुष्मिता सेन
D) किरण बेदी
उत्तर शिवांगी सिंह
Q.41 मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
A) रीता फारिया
B) सुष्मिता सेन
C) हेमा मालिनी
D) कैटरीना कैफ
उत्तर सुष्मिता सेन
Q.42 राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
A) सुषमा स्वराज
B) प्रतिभा पाटिल
C) ममता बनर्जी
D) सुचेता कृपलानी
उत्तर प्रतिभा पाटिल
Q.43 भारत की प्रथम महिला डॉक्टर कौन बनी थी?
A) आनंदीबाई जोशी
B) आनंदीबेन पटेल
C) एकता कपूर
D) अंजली मिश्रा
उत्तर आनंदीबाई जोशी
Q.44 अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
A) एकता कपूर
B) सुष्मिता सेन
C) नरगिस दत्त
D) प्रियंका चोपड़ा
उत्तर नरगिस दत्त
Q.45 देश के किसी राज्य की मुख्यमंत्री बनने वाली प्रथम महिला अभिनेत्री कौन थी?
A) शीला दीक्षित
B) कृति सेनन
C) जानकी रामचंद्रन
D) नरगिस दत्त
उत्तर जानकी रामचंद्रन
Q.46 भारत में पहली ट्रांसजेंडर महिला पुलिस अधिकारी कौन बनी है?
A) के. प्रितिका यशिनी
B) रश्मिका जोशी
C) यामिनी वर्मा
D) अनुजा भट्ट
उत्तर के. प्रितिका यशिनी
Q.47 दिल्ली राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन बनी थी?
A) शीला दीक्षित
B) सुश्री मायावती
C) सुषमा स्वराज
D) सुचेता कृपलानी
उत्तर सुषमा स्वराज
Q.48 भारत की पहली महिला अभिनेत्री कौन थी?
A) देविका रानी
B) माधुरी दीक्षित
C) हेमा मालिनी
D) मधुबाला
उत्तर देविका रानी
Q. 49 भारतीय रिजर्व बैंक की प्रथम महिला डिप्टी गवर्नर कौन है?
A) रंजना कुमार
B) के . जे . उदेशी
C) प्रतिभा आडवाणी
D) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
उत्तर प्रतिभा आडवाणी
Q.50 भारत की पहली महिला विदेश मंत्री कौन बनी थी?
A) सुमित्रा महाजन
B) निर्मला सीतारमण
C) सुषमा स्वराज
D) सुचेता कृपलानी
उत्तर सुषमा स्वराज
आज के इस लेख में आपने जाना है भारत में प्रथम महिलाओं Bharat me Pratham Mahila के बारे में जिन्होंने देश - विदेश में अपनी पहचान पहले स्थान पर बनाई।
सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है यदि आप किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा या अन्य परिक्षों की तैयारी कर रहे हैं तो आप हिंदी सोसाइटी के साथ फ्री में जुड़कर अपनी किसी भी परिक्षों की तैयारी कर सकते हैं।
Useful For Exam:- बैंक, रेलवे, पुलिस, लेखपाल, यूपीएससी, एसएससी, बीएड, सूपर टेट, टेट, यूपी पुलिस, एसएससी एमटीएस इत्यादि।
1 टिप्पणियाँ
बहुत अच्छी जानकारी है
जवाब देंहटाएं