Political Science Question Answer 2022 राजनीति सामान्य ज्ञान क्वेश्चन इन हिंदी, पॉलिटल जीके क्वेश्चन, Political Science Gk Quiz Hindi. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में जैसे UPSC, SSC, Police, Bank, SBI Po, Clerk, IBPS, Railway इत्यादि में पॉलिटिकल साइंस से प्रश्न पूछे जाते हैं। आप सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले political Science General Knowlege के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अध्ययन कर सकते हैं।
Political Science Questions Answers 2022
अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति प्रश्न उत्तर
Q.1 आधुनिक युग में किस तत्व ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति के स्वरूप को परिवर्तित किया ?
A) शांति की समस्या
B) निर्गुटता की नीति
C) नवोदित राष्ट्र शीत युद्ध
D) ये सभी
Ans. उपर्युक्त सभी
Q.2 अंतरराष्ट्रीय राजनीति का विकास किस विश्व युद्ध के पश्चात मुख्य रूप में हुआ था ?
A) शीत युद्ध
B) प्रथम विश्व युद्ध
C) द्वितीय विश्व युद्ध
D) उपर्युक्त सभी
Ans. उपर्युक्त सभी
Q.3 अंतरराष्ट्रीय राजनीति में यथार्थवादी सिद्धांत का प्रतिपादक कौन था ?
A) एच. जे. मागेंथाऊ
B) डेविड ईस्टन
C) थाम्पसन
D) चार्ल्स श्लाइचर
Ans. एच. जे. मागेंथाऊ
Q.4 अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का महत्त्वपूर्ण तत्व है -
A) राष्ट्रीय पहल
B) संघर्ष
C) शक्ति
D) ये सभी
Ans. ये सभी
Q.5 किसने कहा था कि राष्ट्रों की विदेश नीति का अध्ययन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण पक्ष है ?
A) थाम्पसन
B) सौंडरमैन
C) चार्ल्स डार्विन
D) मैक्स मूलर
Ans. सौंडरमैन
Q.6 अंतरराष्ट्रीय राजनीति की विशेषता नहीं हैं -
A) शक्ति प्रयोग
B) संबंधों में घनिष्ठता
C) असुरक्षा की समस्या का हल
D) अंतरराष्ट्रीय हितों पर विचार
Ans. शक्ति प्रयोग
Q.7 यथार्थवादी सिद्धांत की मान्यता है -
A) प्रभाव विस्तार
B) हितों की रक्षा
C) राष्ट्र हितों की सिद्धि
D) उपर्युक्त सभी
Ans. उपर्युक्त सभी
Q.8 'अंतर्राष्ट्रीय राजनीति' पुस्तक के लेखक कौन है?
A) मार्गेंथाउ
B) थाम्पसन
C) लिकोक
D) परकिंस
Ans. मार्गेंथाऊ
Q.9 अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का केंद्र बिंदु है -
A) संघर्ष
B) शक्ति
C) राष्ट्र हित
D) इनमें से कोई नहीं
Ans. राष्ट्र हित
Q.10 भारतीय विदेश नीति का आधार अंतर्निहित है -
A) सार्क में
B) नाटो में
C) गुट निरपेक्षता में
D) उपर्युक्त तीनों में
Ans. गुट निरपेक्षता में
Q.11 संयुक्त राष्ट्र के मुख्य अंग होते हैं -
A) 6 अंग
B) 9 अंग
C) 12 अंग
D) 20 अंग
Ans. 6 अंग
Q.12 सामूहिक सुरक्षा की भावना को ध्यान में रखकर इनमें से किसकी स्थापना की गई थी ?
A) राष्ट्र संघ
B) नाटो
C) संयुक्त राष्ट्र संघ
D) उपर्युक्त सभी
Ans. संयुक्त राष्ट्र संघ
Q.13 'तीसरी दुनिया' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
A) विकासशील देशों के लिए
B) अल्पविकसित राष्ट्रों के लिए
C) ए और बी दोनों के लिए
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. A और B दोनों के लिए
Q.14 'अंतरराष्ट्रीय कानून ' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
A) जेरमी बेंथम
B) ओपनहीम
C) क्विंसी राइट
D) सर हेनरीमैन
Ans. जेरमी बेंथम ने
Q.15 निम्न में से 1780 में सर्वप्रथम किस शब्द का प्रयोग किया गया?
A) कूटनीति
B) प्रचार
C) अंतरराष्ट्रीय कानून
D) शीत संतुलन
Ans. अंतरराष्ट्रीय कानून
हम आशा करते हैं कि राजनीतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर आपको पसंद आया होगा। इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे की यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंच सके। आपको इन प्रश्नों में से कितने सवालों का सही जवाब पहले से पता था, हमे नीचे कमेंट करके बताए।
Useful For Exam:- बैंक, रेलवे, पुलिस, लेखपाल, यूपीएससी, एसएससी, बीएड, सूपर टेट, टेट, यूपी पुलिस, एसएससी एमटीएस इत्यादि।
0 टिप्पणियाँ